रक्षाबंधन उत्सव

भारत माता की जय

Monday, 15 February 2016

देशद्रोही को सबक

भारत देश में आज कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां उभर कर सामने आ रही है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए देश को खंडित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।  यह ऐसी शक्तियां है जो विदेशी आतंकियों से गुप्त रूप में समर्थित है।  इनकी पहचान करना बहुत जरुरी है , इसके लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इसके मूल में जाकर कौन देशद्रोही जे एन यु में हिंदुस्तान विरोधी नारे लगाने के प्रेरित किया और कौन कौन इन आतंकियों से  मिला है।

भारत सरकार से अनुरोध है कि इन दुष्ट राष्ट्रद्रोहियों के ऊपर समुचित कार्यवाही एवं सजा सुनिश्चित करे।

जय हिन्द
जय भारत
जय हिंदुस्तान
जय सनातन धर्म
सनातन धर्म प्रहरी
राकेशुक्ला शास्त्री  

No comments:

तुलसीदास

  “पन्द्रह सौ चौवन विसे कालिन्दी के तीर । श्रावण शुक्ला सप्तमी , तुलसी धरयो शरीर||" तुलसीदास का जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा...