।। श्री गणेशाय नमः ।। ।। श्री परमात्मने नमः ।।
।। मां शारदा वन्दना।।
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी,
हम रहें करम में निरत,भक्ति में मस्त;
कार्य सिधह्स्त,गाएं जीवन की रागिनी|
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी
तू सरला,सुफला है माँ,माधुर मधु तेरी वाणी,
विद्या का धन हमको भी दो, हे माँ विद्या दायिनि
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी
हे शारदे,हँसासीनी,वागीश वीणा वादिनी,
तुमग्यांन की भंडार हो,हे विश्व की सँचालिनि
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी।
सरस्वती पूजा की अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
।। जयतु सनातन धर्मः ।।
।। जय मां शारदे ।।
No comments:
Post a Comment